राजनीति: मुंबई हिट एंड रन केस तेज रफ्तार टैंकर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई के अंधेरी इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक्टिवा (स्कूटर) को टक्कर मार दी, जिससे एक्टिवा पर सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
मुंबई की एमआईडीसी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति मंदिर से पूजा करके घर लौट रहे थे तभी अंधेरी के विजय नगर सर्विस रोड पर तेज रफ्तार टैंकर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसके चलते एक्टिव सवार दंपति नीचे गिर गए।
पति रामजी पटेल (62) कुछ दूर जा गिरे, वहीं पीछे से आ रही टैंकर ने पत्नी माघीबेन पटेल (उम्र 63) को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बुजुर्ग महिला को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, एक अगस्त को मुंबई के दादर के वीर सावरकर मार्ग स्थित कीर्ति कॉलेज के पास एक हिट एंड रन दुर्घटना में 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक ड्राइवर रामकुमार यादव को हिरासत में लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 12:22 AM IST