अन्य खेल: दिल्ली में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन, युवाओं ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा

दिल्ली में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन, युवाओं ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
भारतीय डाक के सहयोग से रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए फिट रहने के महत्व को रेखांकित किया और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की अपील की। प्रतिभागियों ने साइकिलिंग को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास भी किया।

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय डाक के सहयोग से रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए फिट रहने के महत्व को रेखांकित किया और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की अपील की। प्रतिभागियों ने साइकिलिंग को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास भी किया।

श्रीलंका में 2024 दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल अंडर-16 चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता शेखर राठी ने आईएएनएस से कहा, "नई जनरेशन बाइक और गाड़ी का ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। इसके बजाय अगर साइकिल का उपयोग किया जाए, तो सेहत भी बनी रहेगी। इससे प्रदूषण भी नहीं होगा। सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए काफी सपोर्ट कर रही है।"

कृष्णा सुनेरिया ने कहा, "आजकल की लाइफस्टाइल को देखते हुए साइकिलिंग बेहद जरूरी है। यह फिट बनने के लिए एक शानदार जरिया है। अगर नजदीक में भी दफ्तर होता है, तो लोग गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे प्रदूषण होता है। इसके बजाय साइकिल का इस्तेमाल किया जाए।"

अंश तोमर ने कहा, "फिट रहना बेहद जरूरी है। हमें कुछ दूर भी जाना हो, तो गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए साइकिल का उपयोग भी किया जा सकता है। साइकिल चलाने से आप फिट भी रहते हैं। यूथ को साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है।"

'फिट इंडिया साइकिल संडे' कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्ष 2019 में शुरू किए गए 'फिट इंडिया मूवमेंट' का एक अहम हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को हर रविवार साइकलिंग, योग और खेलकूद जैसी गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसका मकसद न सिर्फ शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story