अपराध: बिहार मुजफ्फरपुर में बहादुरपुर मठ के महंत की हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

बिहार मुजफ्फरपुर में बहादुरपुर मठ के महंत की हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। रविवार सुबह उनका शव गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है।

मुजफ्फरपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। रविवार सुबह उनका शव गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है।

शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महंत रामबाबू सिंह बहादुरपुर मठ में अपने एक सेवक के साथ रहते थे। बीती रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे। रात में वह मठ में अकेले थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

उनका कहना है कि महंत का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में उनकी हत्या क्यों की गई, यह समझ से परे है। पुलिस के मुताबिक, महंत का शव मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंका पाया गया है। शौच के लिए निकले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे शव की पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव पूरी तरह कीचड़ में सना हुआ था। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और श्वान दस्ते की टीम को बुलाया गया है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हत्या के पीछे जमीन विवाद की चर्चा है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या कैसे की गई, इसका पता चल सकेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story