राजनीति: तरुण चुघ का राहुल गांधी पर तंज, 'वो इटली का चश्मा लगाकार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं'

तरुण चुघ का राहुल गांधी पर तंज, वो इटली का चश्मा लगाकार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "इटली का चश्मा लगाकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं और सपने में उन्हें स्वर्गीय अरुण जेटली डांट लगाते हैं।"

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "इटली का चश्मा लगाकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं और सपने में उन्हें स्वर्गीय अरुण जेटली डांट लगाते हैं।"

चुघ ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों का विरोध करने पर धमकी दी थी। चुघ ने इस बयान को पूरी तरह से झूठा और तथ्यों से परे करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, और यह आदत अब पूरी तरह उजागर हो चुकी है। राहुल गांधी का यह बयान न केवल गलत है, बल्कि एक सम्मानित नेता, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका अनादर भी है।

तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और पी. चिदंबरम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग अक्सर पाकिस्तानी मीडिया और सेना की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता भारत की सेना से सवाल उठाने, पाकिस्तान को समर्थन देने और आतंकी शिविरों के खिलाफ भारत की कार्रवाइयों, जैसे कि ऑपरेशन सिंदूर, से दुखी होने का रवैया अपनाते हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच का रिश्ता आखिर क्या है, और देश इसे क्या नाम दे। देश की जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच क्या संबंध है।

एसआईआर पर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को झूठ बोलने और अफवाहें फैलाने की आदत है। जब चुनाव आयोग या कोई अन्य व्यक्ति या संस्था तथ्यों के साथ जवाब देती है, तो वे चुप होकर भाग जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर लोकतंत्र और जनता के प्रति विश्वास की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल केवल अफवाहों के जरिए जनता को गुमराह करने में माहिर हैं। चुनाव आयोग पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। झूठ बोलकर खुद को पीड़ित दिखाना इंडी अलायंस की पुरानी चाल है, लेकिन जनता इनके घिनौने चेहरे को पहचान चुकी है।

2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता की लालसा में हिंदू आतंकवाद का झूठा प्रचार कर करोड़ों सनातनी भारतीयों की आस्था को ठेस पहुंचाई। कोर्ट के इस फैसले को सच्चाई की जीत बताते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का झूठ का जाल उजागर हो गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। उनके झूठ के कारण निर्दोष संत और साध्वियां, जैसे साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, वर्षों तक जेल में रहीं।

चुघ ने कहा कि भगवा रंग आतंकवाद का प्रतीक नहीं, बल्कि त्याग और तपस्या का प्रतीक है। कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए सुरक्षा एजेंसियों का दुरुपयोग किया और राष्ट्रवादी नेताओं को फंसाने का षड्यंत्र रचा।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का यह षड्यंत्र विफल हो गया और जनता अब उनकी सच्चाई देख चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story