आईएएनएस स्पेशल: ‘दरार’ से दिखाया दम तो 'दबंग' में बखूबी निभाया दब्बू किरदार, ‘भाईजान’ के लाडले हैं अरबाज खान

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अरबाज खान हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म 'दरार' में खलनायक बन दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया। फिर वर्षों बाद आई 'दबंग' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में एक दब्बू शख्स का किरदार निभाया। इस बार भी आए तो छा गए।
अरबाज खान 'दबंग' और 'दबंग 2' में चुलबुल पांडे के भाई माखनचंद मक्खी पांडे की भूमिका में खूब फबे! किरदार भले ही छोटा था, लेकिन इसका असर तगड़ा था। अरबाज ने न केवल एक्टिंग से दिल जीता बल्कि प्रोडक्शन हाउस को भी बुलंदियों पर पहुंचा दिया। 4 अगस्त को 'भाईजान' के भाई 58 साल के हो रहे हैं।
अरबाज खान का जन्म 4 अगस्त 1967 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। वे मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान के दूसरे बेटे हैं। उनके बड़े भाई सलमान खान और छोटे भाई सोहेल खान भी बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। उनकी सौतेली मां हेलेन अपने जमाने की मशहूर डांसर और अभिनेत्री रही हैं।
अरबाज अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह ही हिंदी फिल्मों में आए। उन्होंने अभिनय करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म दरार से की, जिसमें उन्होंने एक साइको पति की नकारात्मक भूमिका निभाई। इस किरदार को दर्शकों ने सराहा। यह उनके करियर का एक मजबूत शुरुआती कदम था। हालांकि, अरबाज बतौर लीड एक्टर अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसकी तमन्ना उन्होंने की थी। फिर भी उन्होंने कई फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
अभिनेता ने कई कॉमेडी फिल्मों में सहायक किरदार निभाए, जैसे हलचल, मालामाल वीकली, और भागम भाग में उनकी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
अरबाज खान अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा निजी जीवन के लिए मशहूर हुए। अरबाज ने दो शादियां की हैं। 1998 में उन्होंने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अरहान खान है। 2016 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद, 2023 में अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की, जिनके जन्मदिन समारोह में सलमान खान की मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरीं थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 3:39 PM IST