राजनीति: अश्विनी वैष्णव ने भावनगर-अयोध्या साप्ताहिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रामलला का दर्शन होगा सुलभ

भावनगर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के भावनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को भावनगर से अयोध्या के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय खेल मंत्री और पोरबंदर सांसद डॉ. मनसुखभाई मांडविया और केंद्रीय राज्य मंत्री और भावनगर सांसद निमुबेन बंभानिया ने हरी झंडी दिखाई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर-अयोध्या के साथ पुणे-रीवा और रायपुर-जबलपुर रेल सेवाओं का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअली जुड़कर शुभकामनाएं दीं।
यह ट्रेन भावनगर और आसपास के रामभक्तों को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान करेगी, साथ ही धार्मिक और सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देगी।
उन्होंने घोषणा की कि भावनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए एक आधुनिक डिजाइन तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, एक नया बंदरगाह और कार्गो टर्मिनल-2 विकसित किया जाएगा, जिसके लिए सत्यापन कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही, कंटेनर टर्मिनल का निर्माण भी प्रस्तावित है।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पोरबंदर, राजकोट और भावनगर में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। पोरबंदर-बांसजालिया-जेतलसर के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू होगी और राणावाव स्टेशन पर 135 करोड़ रुपए की लागत से कोच रखरखाव सुविधा स्थापित की जाएगी। पोरबंदर के भद्रकाली मंदिर के पास फ्लाईओवर और सरडिया-बांसजालिया के बीच नई रेल लाइन का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसके लिए स्थानीय नेता 17 वर्षों से प्रयासरत थे। इन परियोजनाओं को मंजूरी मिलना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे बजट को 2014 के 589 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 17,000 करोड़ रुपए से अधिक कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के विकास के लिए रेलवे बजट में 29 गुना वृद्धि की है। मध्य प्रदेश में भी पुणे-रीवा और रायपुर-जबलपुर ट्रेनों का शुभारंभ किया गया। भावनगर में नए विकास कार्यों से क्षेत्र में समृद्धि और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 10:40 PM IST