क्रिकेट: पुष्कर सिंह धामी ने दी टीम इंडिया को बधाई, लिखा- पूरे देश को इस उपलब्धि पर गर्व

पुष्कर सिंह धामी ने दी टीम इंडिया को बधाई, लिखा- पूरे देश को इस उपलब्धि पर गर्व
भारत ने केंनिग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रन से शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी है।

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। भारत ने केंनिग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रन से शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी है।

पुष्कर सिंह धामी ने 'एक्स' पर लिखा, "शानदार विजय, टीम इंडिया। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंतिम और रोमांचक टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।"

उन्होंने लिखा, "पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, जिसमें हमारे खिलाड़ियों ने शानदार टीम भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे देश को आप सभी की इस उपलब्धि पर गर्व है।"

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी। करुण नायर ने 109 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच विकेट निकाले।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 23 रन की मामूली बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की इस पारी में हैरी ब्रूक (53) अर्धशतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे।

दूसरी पारी में भारतीय टीम 70 के स्कोर तक केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।

जायसवाल 118 रन बनाकर आउट हुए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन टीम के खाते में जोड़े। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला। टीम 106 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ 195 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। रूट 105, जबकि ब्रूक 111 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड को मुकाबले के अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन की दरकार थी। टीम के पास चार विकेट शेष थे, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 367 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। सिराज ने पांच विकेट चटकाए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने चार शिकार किए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story