राजनीति: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में अंतिम संस्कार

शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में अंतिम संस्कार
झारखंड आंदोलन के जननायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक और तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रविवार शाम दिल्ली से विशेष विमान से रांची लाया गया।

रांची, 4 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड आंदोलन के जननायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक और तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रविवार शाम दिल्ली से विशेष विमान से रांची लाया गया।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री जोएल ओराम, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झामुमो कार्यकर्ता, विपक्ष के कई नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गगनभेदी नारों और आंसुओं के साथ पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से फूलों से सजे विशेष वाहन में मोरहाबादी स्थित उनके आवास लाया गया। पूरे रास्ते उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे।

पार्थिव शरीर को आमजनों के दर्शनार्थ मोरहाबादी स्थित आवास पर रखा गया है।

सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा परिसर में रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) के लिए रवाना होगी, जहां दोपहर बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राज्य सरकार ने शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। विधानसभा का मानसून सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पुलिस-प्रशासन की ओर से मोरहाबादी, विधानसभा और अंतिम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि यातायात को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, सुदिव्य कुमार, राजेश ठाकुर और झामुमो, कांग्रेस व भाजपा के अन्य कई नेताओं ने मोरहाबादी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि 81 वर्षीय शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story