अंतरराष्ट्रीय: भारत रूस से तेल का आयात जारी रखेगा

बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में रूसी ऊर्जा उत्पादों की खरीद के लिए भारत पर टैरिफ और पाबंदी लगाने की धमकी दी। इसके बावजूद भारत ने रूस से तेल आयात करने की बात पर जोर दिया है।
भारत के दो उच्च स्तरीय अधिकारियों ने कहा कि भारत की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। भारत सरकार ने तेल कंपनियों को रूस से आयात कम करने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया।
वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट की कि हालांकि ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल आयात बंद कर दिया है, लेकिन भारतीय सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय रिफाइनरियां रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं। यह मूल्य और परिवहन आदि आर्थिक कारकों द्वारा निर्धारित होता है।
उधर, ट्रंप ने 31 जुलाई को दुनियाभर के 69 व्यापारिक साझेदारों पर 10 प्रतिशत से 41 प्रतिशत तक पारस्परिक टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 9:33 PM IST