राजनीति: अमेरिका के टैरिफ अटैक पर सपरा का तंज, कहा- यह सरकार की विदेश नीति की विफलता है

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर किए जा रहे टैरिफ अटैक को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने सरकार पर इसको लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा यह सरकार की विदेश नीति की विफलता है।
भारत पर ट्रंप प्रशान ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, साथ हीं पेनल्टी लगाने की बात कर रहे हैं। इसको लेकर चरण सिंह सपरा ने कहा यह अघोषित पेनल्टी है। यह कहीं न कहीं केंद्र सरकार की विफलता है। हमारी विदेश नीति बिल्कुल खत्म हो चुकी है। केंद्र सरकार को यही नहीं पता कि हमें करना क्या है। पड़ोसी देश भारत से नाराज हैं, अमेरिका और रूस से भी संबंध अच्छे नहीं हैं। यह हमारी केंद्र सरकार की विफलता है। ट्रंप बार-बार भारत को धमकी दे रहा है। ट्रंप भारत-पाकिस्तान में युद्ध विराम का दावा कर रहे हैं। इस सब मुद्दों पर प्रधानमंत्री मौनव्रत लिए हैं। जबकि इन सब मुद्दों पर सरकार को बात करनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को लगाई गई फटकार को लेकर सपरा ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, जनता के मुद्दे सड़क से लेकर संसद तक उठाते हैं। इस तरह का अवलोकन सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूर जब सड़कों पर थे तो पीएम मोदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के खिलाफ तीन कानून और ऑक्सीजन की किल्लत पर भी लताड़ लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, उसका संज्ञान हम लेंगे।
ठाकरे बंधुओं के एक साथ होने को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों का मिलन हुआ है। लेकिन, दोनों पार्टियां किस तरह का स्टैंड लेती हैं, उसके बाद ही आगे विचार किया जाएगा।
बिहार में लगातार उठाए जा रहे एसआईआर के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि एसआईआर एक सिरफिरा आदेश है। यह बताता है कि किस तरह से चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की टूलकिट का हिस्सा बन चुका है। एसआईआर प्रक्रिया में 65 लाख नाम हटाए गए हैं, यहां पर किसी का नाम जोड़ा नहीं गया है। क्या चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी कि कितने नाम जोड़े गए हैं। महाराष्ट्र में वोटर को लिस्ट में जोड़कर फर्जीवाड़ा किया गया और बिहार में वोटर का नाम काटकर धांधली करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के जो वोटर नहीं हैं, उनका नाम काटा जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 8:45 PM IST