अंतरराष्ट्रीय: अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने ताजा विश्व रैंकिंग की जारी

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने इस साल के 32वें सप्ताह के लिए विश्व रैंकिंग जारी की। चीनी खिलाड़ी सुन यिंगशा लगातार 160 हफ्तों तक महिला एकल में विश्व नंबर एक बनी रहीं। पुरुष एकल में चीनी खिलाड़ी लिन शीतोंग आगे बने रहे।
ताजा विश्व रैंकिंग में चीनी महिला खिलाड़ी सुन यिंगशा, वांग मानयू, छन शिंगथोंग, खुए मान और वांग यीती पहले पांच स्थान पर रहीं। जबकि, छन यी दसवें स्थान पर रहीं।
वहीं, ब्राजील के इगुआसु में आयोजित डब्ल्यूटीटी स्टार चैलेंज में महिला एकल चैंपियन जापानी खिलाड़ी मिवा हरिमोटो एक स्थान बढ़कर छठे स्थान पर रही और उप विजेता जापानी खिलाड़ी मियु नागासाकी 6 स्थान बढ़कर 14वें तक पहुंची, जो उनके करियर की सबसे अधिक रैंकिंग है।
पुरुष एकल में चीनी खिलाड़ी लिन शीतोंग और वांग छूछिन पहले दो स्थान पर रहे, जबकि ल्यांग चिंगखुन और श्यांग फंग क्रमशः पांचवें और नौवें स्थान पर रहे।
वहीं, ब्राजील के इगुआसु में आयोजित डब्ल्यूटीटी स्टार चैलेंज में पुरुष एकल के उपविजेता जर्मन खिलाड़ी बेनेडिक्ट डूडा का स्थान 10वें तक पहुंचा, जो उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 9:25 PM IST