राजनीति: एसआईआर को लेकर तेजस्वी यादव कर रहे गलत बयानबाजी गिरिराज सिंह

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, एसआईआर के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर एक संवैधानिक व्यवस्था से किया जा रहा है और यह एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव झूठ बोलते हैं। ऐसे लोगों की हकीकत बिहार की जनता जान चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।
उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने अपने आपको भावी मुख्यमंत्री घोषित किया है, वो खुद डबल वोटर कार्ड रखे हुए हैं। झूठे आरोप लगाने से बिहार के मतदाता गुमराह होने वाले नहीं हैं। उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको सुप्रीम कोर्ट ने झूठ बोलने के लिए फटकार लगाई है। ये केवल झूठ का सहारा लेकर अपनी सियासत चमका रहे हैं। राहुल गांधी पहले झूठ बोलते हैं और फिर माफी मांग लेते हैं। गांधी परिवार अब सुप्रीम कोर्ट को गाली देने लगा है। एसआईआर को लेकर हमने विरोध नहीं जताया। जो मरे हुए लोग हैं, उनका नाम काटा गया है। चुनाव आयोग पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रही है और आरोप लगाना गलत है। राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, अगर ऐसा है तो उन्हें सबूत देना चाहिए।
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बहुत दुखद है। दुख की इस घड़ी में भारत सरकार उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ी है। मैं देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि जिस तरह से उन्होंने अपना समर्थन दिया है, उससे पता चलता है कि वो हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े हैं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर उन्होंने दुख जताया। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक के निधन पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में ईश्वर परिवार को संबल प्रदान करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 10:12 PM IST