राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिला पक्‍का मकान, जताया पीएम का आभार

छत्तीसगढ़  प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिला पक्‍का मकान, जताया पीएम का आभार
देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना भी इन्हीं में से एक है। इस योजना का लाभ पाकर छत्तीसगढ़ राज्‍य के धमतरी के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

धमतरी, 6 अगस्‍त (आईएएनएस)। देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना भी इन्हीं में से एक है। इस योजना का लाभ पाकर छत्तीसगढ़ राज्‍य के धमतरी के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

लाभार्थियों ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। लाभार्थियों ने कहा कि यह सरकार गरीब और मजदूर लोगों के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों से आईएएनएस ने बात की।

लाभार्थी लता साह‍ू के पति का निधन हो चुका है। उन्‍होंने बातचीत के दौरान बताया कि पति के गुजरने के बाद जीवन संघर्ष से भर गया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि पक्‍का मकान बन पाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और आज मेरा मकान पक्‍का बन गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय का बहुत आभार व्‍यक्‍त करती हूं।

एक अन्‍य लाभार्थी महिला ने बताया कि यह योजना जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। पहले कच्‍चा घर होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला तो अब घर पक्‍का बन गया है।

वहीं इस योजना के एक और लाभार्थी ने बताया कि पहले मेरा घर खपरैल का बना हुआ था, बारिश के दौरान घर में पानी आ जाता था। पीएम आवास योजना के तहत मुझे लाभ मिला और अब मेरा घर पक्‍का बन गया है, जिससे जीवन खुशहाल हो गया है। अब हम परिवार के साथ पक्‍के मकान में खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से हो रहा है। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को घर की सुविधा दिलाना है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। ऐसे लोग जो अपने लिए पक्का मकान तैयार नहीं करा सकते, पीएम आवास योजना के तहत उनकी मदद की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2025 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story