राष्ट्रीय: हरियाणा रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर

हरियाणा  रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है। यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी।

हिसार, 6 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है। यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी।

इस संबंध में रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी है। हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया, "यह योजना हर साल रक्षाबंधन के मौके पर लागू की जाती है। महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी रोडवेज बसों में यात्रा के लिए कोई किराया नहीं देना होगा।"

उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में विभाग को केवल मौखिक रूप से निर्देश मिले हैं, सरकारी आदेश (लेटर) जल्द आने की संभावना है। लेकिन, अधिकारियों को पहले ही तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। यह सुविधा केवल हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों पर ही लागू होगी। एसी बसों में यात्रा करने पर महिलाओं और बच्चों को किराया देना होगा। इसी तरह दूसरे राज्यों से चलने वाली बसों में भी यह छूट नहीं मिलेगी।

मित्तल ने बताया कि विभाग ने 20-25 बसें (जो वर्कशॉप में खड़ी थीं) उन्हें भी मरम्मत कराकर रक्षाबंधन से पहले सड़कों पर उतारने की योजना बनाई है। त्योहार के दिन किसी भी महिला या बच्ची को बस के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियों पर रोक लगाई जाएगी ताकि सभी रूटों पर बसें समय पर चलाई जा सके। साथ ही सभी बस पड़ावों पर पूछताछ केंद्रों को सक्रिय किया जाएगा और टॉयलेट्स की सफाई व व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बस अड्डों पर इस संबंध में सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

महाप्रबंधक ने कहा, "हमारा प्रयास है कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों और बच्चों की यात्रा सुरक्षित, सुविधाजनक और निशुल्क हो।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story