राष्ट्रीय: सीआईएसएफ ने संभाली नवनिर्मित कर्तव्य भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी

सीआईएसएफ ने संभाली नवनिर्मित कर्तव्य भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने 'कर्तव्य भवन' का उद्घाटन कर दिया। अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने इस नवनिर्मित कर्तव्य भवन की सुरक्षा संभाल ली है।

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने 'कर्तव्य भवन' का उद्घाटन कर दिया। अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने इस नवनिर्मित कर्तव्य भवन की सुरक्षा संभाल ली है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन एक अर्धसैनिक बल है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि सीआईएसएफ ने नवनिर्मित कर्तव्य भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली।

कर्तव्य भवन-3, जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया, आधुनिक और कुशल शासन की ओर भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में इस अत्याधुनिक भवन को प्रमुख मंत्रालयों को एक ही छत के नीचे लाकर प्रशासनिक दक्षता, नवाचार और अंतर-मंत्रालयी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। एक प्रगतिशील और सुरक्षित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप सीआईएसएफ को इस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीआईएसएफ राष्ट्र के सुरक्षा कवच के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 'कर्तव्य भवन' से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा, "कर्तव्य पथ पर 'कर्तव्य भवन' जन-जन की सेवा के प्रति हमारे अटूट संकल्प और निरंतर प्रयासों का प्रतीक है। यह न सिर्फ हमारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक तेजी से पहुंचाने में मददगार बनने वाला है, बल्कि इससे देश के विकास को भी एक नई गति मिलेगी। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल बने इस भवन को राष्ट्र को समर्पित कर बहुत ही गौरवान्वित हूं।"

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में 'कर्तव्य भवन' के निर्माण में लगे श्रमयोगियों की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "'कर्तव्य भवन' विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसे गढ़ने वाले हमारे श्रमयोगियों की अथक मेहनत और संकल्प-शक्ति का आज देश साक्षी बना है। उनसे संवाद कर अत्यंत प्रसन्नता हुई है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2025 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story