राजनीति: जॉर्ज सोरोस की कठपुतली बनकर काम कर रहे राहुल गांधी तरुण चुघ

जॉर्ज सोरोस की कठपुतली बनकर काम कर रहे राहुल गांधी तरुण चुघ
भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर देश की संस्थाओं, संविधान और हमारे लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

चंडीगढ़, 6 अगस्‍त (आईएएनएस)। भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर देश की संस्थाओं, संविधान और हमारे लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

तरुण चुघ ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में बैठे अपने विदेशी आका जॉर्ज सोरोस को खुश करने के लिए उनकी ही बातें दोहरा रहे हैं। जो लोग भारत को कमजोर देखना चाहते हैं, राहुल गांधी उनके लिए कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं, जिन्‍होंने भारत की चमक और दमक बढ़ाई है, जिन्होंने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को नई गति दी है, उनके खिलाफ बोलना 'चांद पर थूकने' जैसा है। देश की संस्‍थाओं को बदनाम करना, सेना के शौर्य पर प्रश्‍न उठाना और बदनाम करना और पाकिस्‍तान की भाषा बोलना कांग्रेस पार्टी की आदत बन चुकी है।

उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी के बचाव में प्रियंका गांधी के आने पर कहा कि तानाशाही गांधी-नेहरू पर‍िवार के डीएनए में कूट-कूटकर भरी है। उन्‍हें लगता है कि गांधी-नेहरू पर‍िवार देश के लोकतंत्र से बड़ा है। इस परिवार के युवराज-युवरानी न्‍यायालय से भी ऊपर हैं। प्रियंका वाड्रा गांधी से निवेदन करूंगा कि देश भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा, ना कि गांधी-नेहरू पर‍िवार की तानाशाही से।

चुघ ने कहा कि लैंड पूलिंग दिनदहाड़े डकैती से कम नहीं है, पंजाब के किसानों की जमीन की खुली लूट है। भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार इस कृत्य को अंजाम दे रही है, जबकि तिहाड़ जेल से लौटे केजरीवाल, सिसोदिया और जैन जैसे नेता मिलकर पंजाब को लूटने की योजना बना रहे हैं। भाजपा किसानों के साथ खड़ी है। किसानों की एक इंच जमीन जबरन कब्‍जा नहीं होने देंगे। पंजाब प्रदेश अध्‍यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्‍व में भाजपा किसानों के हित में बड़ा जनआंदोलन चलाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2025 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story