राजनीति: किसानों ने कहा, पीएम मोदी ने हमारे हित की बात की

किसानों ने कहा, पीएम मोदी ने हमारे हित की बात की
किसान नेता रत्न मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। उनका यह बयान गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया।

करनाल, 7 अगस्त (आईएएनएस)। किसान नेता रत्न मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। उनका यह बयान गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया।

दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ अब भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। जिसे लेकर भारत में विपक्षी दल लगातार सरकार से सख्त रुख अपनाने की मांग कर रहे हैं।

अमेरिका के इस टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।

बता दें कि अमेरिका, व्यापार वार्ता की शुरुआत से ही भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र में प्रवेश करने की मांग कर रहा है। भारत ने अमेरिका को पहले ही स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि वह कृषि और डेयरी सेक्टर के लिए कोई समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी के किसानों के हित में आए बयान का किसानों की ओर से समर्थन किया गया है।

किसान नेता रत्न मान ने कहा कि भारत में कृषि किसानों की आजीविका का आधार है, जबकि अन्य देश अपने किसानों को भारी सब्सिडी देकर व्यापार के लिए खेती करते हैं।

उन्होंने जोर दिया कि कृषि, मछली पालन और डेयरी जैसे क्षेत्रों को टैरिफ समझौतों से अलग रखा जाना चाहिए। रत्न मान ने इस मुद्दे को पीएम मोदी की ओर से संसद में उठाने की भी मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री के रुख को किसानों के हित में बताया और इसके लिए उनका आभार जताया।

किसान नेता सुरेंद्र ने बताया कि अच्छी बात है कि डेयरी उद्योग को इससे दूर रखा जाएगा। कृषि हमारी आजीविका है, इस पर टैरिफ लगा दिया गया तो यह सब खत्म हो जाएगा। खेती नहीं तो देश नहीं है। किसान पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं। संसद में जब तक इस बात को नहीं रखते हैं, तब तक अधूरी बात है। अगर वह संसद में रखेंगे तो अच्छी बात है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story