संस्कृति: 40 साल के बाद रक्षाबंधन पर्व पर ऐसा शुभ मुहूर्त, प्रेम के साथ बांधें राखी ज्योतिषाचार्य अनूप जायसवाल

40 साल के बाद रक्षाबंधन पर्व पर ऐसा शुभ मुहूर्त,  प्रेम के साथ बांधें राखी  ज्योतिषाचार्य अनूप जायसवाल
भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन इस बार एक खास और दुर्लभ संयोग में मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन का पर्व पूर्णिमा तिथि के शुक्ल पक्ष में पड़ रहा है और सबसे खास बात ये है कि इस दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा।

बनारस, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन इस बार एक खास और दुर्लभ संयोग में मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन का पर्व पूर्णिमा तिथि के शुक्ल पक्ष में पड़ रहा है और सबसे खास बात ये है कि इस दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा।

ज्योतिषाचार्य अनूप जायसवाल के अनुसार रक्षाबंधन 8 अगस्त को रात 2 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 9 अगस्त दोपहर 1 बजकर 22 मिनट तक मनाया जा सकेगा। इस बार के रक्षाबंधन को सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य राजयोग और सौभाग्य सिद्धि योग जैसे विशेष योग बेहद खास बना रहे हैं। ये दुर्लभ संयोग करीब 40 वर्षों के बाद आया है।

ज्योतिषाचार्य का सुझाव है कि बहनें इस शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों को रुद्राक्ष की राखी बांधें और आरती उतारें, जिससे भाइयों को पूरे वर्ष सुख-समृद्धि और रक्षा का आशीर्वाद मिलता रहेगा। इस बार भद्रा का साया न होने से बहनें बिना किसी बाधा के अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी।

उन्होंने कहा, “40 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है, जिसमें पांच विशेष योग एक साथ बन रहे हैं। इनमें सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य राजयोग और सौभाग्य सिद्धि योग शामिल है। यह संयोग भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करने के साथ-साथ सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को पड़ने वाला यह पर्व यमुना जी द्वारा अपने भाई को राखी बांधने की परंपरा को और विशेष बनाता है। इस दिन बहनें यदि देवी को चढ़ा हुआ माला पहनाकर और अग्नि की साक्षी में आरती करें, तो यह भाइयों के लिए पूरे वर्ष शुभता लाएगा।

उन्होंने आगे कहा, “भाइयों को भी अपनी बहनों को रक्षा सूत्र बांधना चाहिए, जिससे दोनों का रिश्ता और मजबूत हो। जिन बहनों की शादी में विलंब हो रहा है, उनके लिए इस दिन विशेष कामना करने से विवाह के योग बन सकते हैं।”

जायसवाल ने कहा कि भाई-बहन मिलकर शिव और देवी मंदिर में दर्शन करें, जिससे इस दुर्लभ योग का अधिकतम लाभ प्राप्त हो। यह रक्षाबंधन न केवल भाई-बहन के प्रेम को मजबूत करेगा, बल्कि इस शुभ संयोग के कारण सुख, समृद्धि और पारिवारिक एकता का प्रतीक भी बनेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2025 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story