साउथर्न सिनेमा: अभिनेता रहमान ने श्वेता मेनन का किया समर्थन, आरोपों पर नाराज

अभिनेता रहमान ने श्वेता मेनन का किया समर्थन, आरोपों पर नाराज
मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता रहमान ने अभिनेत्री श्वेता मेनन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि श्वेता पर लगाए बेबुनियाद आरोपों को सुनकर वह हैरान हैं।

चेन्नई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता रहमान ने अभिनेत्री श्वेता मेनन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि श्वेता पर लगाए बेबुनियाद आरोपों को सुनकर वह हैरान हैं।

श्वेता मेनन (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) का चुनाव लड़ रही हैं। रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक नोट में लिखा, "श्वेता, जब मैंने तुम पर लगे बेबुनियाद आरोपों के बारे में पढ़ा, तो मुझे गहरा सदमा पहुंचा। इस तरह का अन्याय देखकर मुझे गुस्सा आ गया।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं तुम्हें लगभग तीन दशक से जानता हूं, और इस दौरान तुम एक सच्ची दोस्त रही हो—हमारी इंडस्ट्री में सबसे दयालु और सच्चे लोगों में से एक। हमने भले ही केवल एक फिल्म में साथ काम किया, लेकिन जो शोज हमने किए और जो वक्त हमने साथ बिताया, वो तुम्हारे स्वभाव को समझने और हमारी दोस्ती को महत्व देने के लिए काफी था।"

रहमान ने आगे लिखा, "उन शोज के दौरान मैंने देखा कि तुम दूसरों की कितनी परवाह करती हो—चाहे वे तुम्हारे साथी कलाकार हों, क्रू मेंबर हों, आयोजक हों या तुम्हारे प्रशंसक। मुझे आज भी याद है कि तुम चुपके से बीमार क्रू मेंबर्स के लिए दवाइयां खरीदती थीं, बिना किसी धन्यवाद या प्रशंसा की उम्मीद के। तुमने हमेशा हर किसी के साथ सम्मान से पेश आना सिखाया, चाहे वो किसी भी पद पर क्यों न हो। ये छोटे-छोटे पल तुम्हारे असली स्वभाव को बयां करते हैं।"

इसके बाद अभिनेता ने उस मौजूदा स्थिति पर भी टिप्पणी की, जिसमें अब अभिनेत्री खुद को घिरा हुआ पा रही हैं।

उन्होंने लिखा, "इस समय जो कुछ भी हो रहा है, वो पूरी तरह से बकवास है। मैं इस घटिया हरकत के पीछे मौजूद लोगों को लेकर हैरान और नाराज हूं। मुझे समझ में आ रहा है कि ये सब तुम्हारी छवि को खराब करने और तुम्हें मलयालम आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एएमएमए) का अध्यक्ष बनने से रोकने की साजिश है।

ऐसे गंदे खेल राजनीति में आम हैं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसा देखने को मिलेगा।"

श्वेता को हिम्मत न हारने की सलाह देते हुए रहमान ने कहा, "श्वेता, कृपया इस परेशानी से टूटना मत। मैं जानता हूं कि तुमने बिना किसी मदद के, अपनी मेहनत और दृढ़ता से यह मुकाम हासिल किया है। तुम इस तूफान से कहीं ज्यादा मजबूत हो। जो लोग तुम्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें एक दिन अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा। मुझे पूरा यकीन है कि तुम मलयालम आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की बेहतरीन अध्यक्ष बनोगी। मैं तुम्हारे साथ पूरी तरह खड़ा हूं।"

दरअसल, श्वेता पर बी ग्रेड फिल्मों में काम करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। केरल की एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने श्वेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 की धारा 67 ए के तहत की गई है। इसी मुद्दे को लेकर केरल फिल्म इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई है। रहमान ने श्वेता का पक्ष लेते हुए इसे विरोधियों की शरारत करार दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story