राजनीति: बिहारशरीफ में ‘मेरा विधायक, मेरा परिवार’ कार्यक्रम, मंत्री डॉ. सुनील को महिलाओं ने बांधी राखी

बिहारशरीफ, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के बिहारशरीफ में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 'मेरा विधायक, मेरा परिवार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार उपस्थित हुए, जहां 600 से अधिक महिलाओं ने उन्हें राखियां बांधीं।
इस समारोह में महिलाओं ने मंत्री को राखी बांधकर न सिर्फ स्नेह जताया, बल्कि अपने सुख-दुख में साथ रहने का भरोसा भी पाया।
जवाब में डॉ. सुनील कुमार ने सभी बहनों का आशीर्वाद और प्रेम स्वीकार करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की हर महिला की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग का संकल्प दोहराया।
मंत्री सुनील कुमार ने बहनों को प्रेम और सम्मान के प्रतीक स्वरूप घड़ियां भेंट की। मंत्री ने कहा, "रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सुरक्षा का प्रतीक है। मेरे क्षेत्र की हर महिला की रक्षा एवं सम्मान मेरा कर्तव्य है।"
उन्होंने कहा कि आज देश हो या राज्य, हर जगह महिलाओं को एनडीए सरकार पर भरोसा है, जो काम कई दशकों में विपक्षी पार्टी की सरकारों ने नहीं किया, महिलाओं के हित में सभी कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने कर दिखाया। इसका लाभ बिहारशरीफ में भी माताओं एवं बहनों को मिला।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में लोगों तक बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यक्रम पहुंच रहे हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रक्षाबंधन के इस अनोखे उत्सव ने न केवल रिश्तों को मजबूत किया, बल्कि जनप्रतिनिधि और जनता के बीच विश्वास की डोर को भी सुदृढ़ बनाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2025 6:22 PM IST