संस्कृति: नेताओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व, कलाई में बंधवाई राखी

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं लंबी आयु की कामना करती हैं। नेताओं ने भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को राखी बांधी। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि रक्षाबंधन पर बहनों की राखी, ये सिर्फ धागे नहीं, इनमें बचपन की हंसी भी है, और आने वाले कल में साथ खड़े होने का यकीन भी। जिंदगी चाहे कितनी भी बदल जाए, ये रिश्ते वक्त की घड़ी पर नहीं, दिल के कैलेंडर पर चलते हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर वीरांगनाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी बहनों एवं स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से रक्षासूत्र बंधवाया। उन्होंने कहा कि परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने में बहनों का अहम योगदान है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सतीश पूनिया को राखी बांधी। इससे पहले जयपुर सैन्य स्टेशन में रक्षाबंधन का पर्व सम्मान, राष्ट्रवाद, कृतज्ञता और उत्सव की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीया कुमारी विशिष्ट महिलाओं के साथ पहुंचीं और वीर सैनिकों की कलाई पर पवित्र राखी बांधी। समारोह में बहनों और उनके वर्दीधारी रक्षकों के बीच के अटूट बंधन का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया गया।
मालशिरस की जय श्री गणेश इंगले एवं ब्रह्माकुमारी संस्था ने शिवेसना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। यह कार्यक्रम जनसेवा सदन में रखा गया, जहां कई सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। सीएम रेखा गुप्ता ने इन सफाईकर्मियों के हालचाल जाने और उन्हें राखी बांधी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में पधारे स्वच्छताग्रहियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्हें राखी बांधी और हम सब ने साथ मिलकर 'स्वच्छ दिल्ली, सुंदर दिल्ली' के संकल्प को फिर से दोहराया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2025 6:51 PM IST