राजनीति: दिल्ली में आपराधिक वारदातों में हो रहा इजाफा संजीव झा

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कानून-व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। आए दिन हत्या, लूट और अन्य आपराधिक वारदात की खबरें सामने आ रही हैं। शनिवार को करावल नगर में एक हत्या की घटना ने लोगों को झकझोर दिया। इसके अलावा, जंगपुरा इलाके में एक बॉलीवुड अभिनेत्री के भाई की हत्या ने सनसनी फैला दी। दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र हाल ही में संपन्न हुआ, लेकिन इस दौरान बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर कोई सार्थक चर्चा नहीं हो सकी। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को बार-बार उठाने की कोशिश की, लेकिन सत्र पूरी तरह राजनीतिक प्रचार और आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित रहा।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर दिल्लीवासियों को भारी बारिश ने परेशान किया। कुछ घंटों की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनके घर नहीं पहुंच सकीं, जिससे त्योहार का उत्साह फीका पड़ गया। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि इस बार शहर में जलभराव की समस्या नहीं होगी। हकीकत इससे उलट रही। कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख इलाकों से लेकर पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के पास तक जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
संजीव झा ने आगे कहा कि बारिश के दिन दो बड़ी खबरें सुनने को मिली। बदरपुर की जैतपुर कॉलोनी में दीवार गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अलीपुर में जलभराव के कारण एक बच्चा खुले गटर में गिर गया। ऐसी कई घटनाएं हैं, जो शायद खबरों की सुर्खियों तक नहीं पहुंच पातीं।
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की न तो सुरक्षा सुनिश्चित हो पा रही है और न ही बुनियादी सुविधाएं मिल पा रही हैं। कानून-व्यवस्था और जलभराव की इन समस्याओं ने दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल दी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार उन्हें कब तक इन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2025 8:56 PM IST