राष्ट्रीय: मुंबई महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम

मुंबई  महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई। राज्य मंत्री ने इस दौरान महिला कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी।

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई। राज्य मंत्री ने इस दौरान महिला कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी।

मीडिया से बात करते हुए योगेश कदम ने कहा, "मंत्री होने के नाते मैं जानता हूं कि हमारे विभाग में कार्यरत महिलाएं कड़ी मेहनत करती हैं। अपने परिवार से दूर रहते हुए लगातार राज्य की सेवा में तत्पर रहती हैं। सांगली, पुणे, कोल्हापुर और कोंकण जगहों से आकर महिलाएं मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रही हैं।"

उन्होंने कहा कि मैं एक भाई के रूप में रक्षा बंधन मनाने और उनकी परेशानियां समझने-जानने का प्रयास करने आया हूं। हमारा प्रयास कार्य के दौरान उनकी परेशानियां कम करने और स्थितियां सरल बनाने का रहेगा।

हाल ही में मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दूसरी बार हमला हुआ है। इसमें जिस गैंग का हाथ है, उसने मुंबई की कानून व्यवस्था को चुनौती देने की बात कही है।

योगेश कदम ने कहा, "मुंबई पुलिस किसी भी तरह की तबाही, गैंगस्टर की गतिविधियों को रोकने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।"

उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। यदि किसी के पास किसी घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी है, तो उसे तुरंत पुलिस को दें। पुलिस उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। मुंबई पुलिस अनुभव, सतर्कता और त्वरित कार्रवाई में माहिर है, इसलिए नागरिकों को सहयोग करना चाहिए ताकि शहर में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story