राजनीति: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया शाइना एनसी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया  शाइना एनसी
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया।

मुंबई, 9 अगस्‍त (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के इस बयान पर कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए, इस पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' हो या 'ऑपरेशन महादेव' राहुल गांधी ने हमेशा न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि वायुसेना का भी अपमान किया है। जब वायुसेना प्रमुख कहते हैं कि उन्होंने पांच पाकिस्तानी विमान मार गिराए, तो यह एक सार्वजनिक सत्य है। जब तक राहुल गांधी इस सत्य को स्वीकार नहीं करते, तब तक जनता उन्हें न तो स्वीकार करेगी और न ही उनका सम्मान करेगी।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की प्रवक्ता बन गई है, क्योंकि वो पाकिस्तान की हर बात मान लेती है, लेकिन भारत सरकार की बात मानने से इनकार कर देती है। यहां सेना, नौसेना और वायुसेना, सभी ने भारत को सुरक्षित रखने के लिए असाधारण काम किया है। आप बिना किसी ठोस सबूत के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं, तो आपकी मानसिकता पूरी तरह साफ हो जाती है।

शाइना एनसी ने चुनाव आयोग पर लगाए शरद पवार के आरोपों पर कहा कि शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं। दो लोग उनसे मिलने आते हैं, लेकिन वह उनका नाम तक नहीं लेते या यह नहीं जानते कि वे कौन हैं, और फिर उन्हें राहुल गांधी के पास भेज देते हैं। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि इन दो लोगों ने चुनाव के नतीजे तय किए। मैं पूछना चाहती हूं क्या यह किसी फिल्म की पटकथा है? लोकतंत्र का सार यही है कि चुनाव आयोग अपना काम करे। आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें। अगर आपकी कोई शिकायत है तो चुनाव आयोग या कोर्ट में जाना पड़ेगा।

उन्‍होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि राहुल गांधी किसी बादशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव होने के आठ महीने बाद उन्होंने अचानक आपत्ति जताई, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। उन्हें समझना चाहिए कि लोकतंत्र में जनादेश सर्वोच्च होता है और जैसा कि कहा जाता है, जीतने वाला ही सब कुछ जीतता है। अगर उनको आरोप लगाना है तो चुनाव आयोग के प्रति उनकी लिखित शिकायत कहां है। बेबुनियादी आरोप लगाना इस प्रजातंत्र में लोग स्‍वीकार नहीं करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story