राजनीति: बेंगलुरु वंदे भारत की सौगात पाकर बोले लोग खुश, कहा- पीएम मोदी ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं

बेंगलुरु वंदे भारत की सौगात पाकर बोले लोग खुश, कहा- पीएम मोदी ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया गया। बेंगलुरु के स्थानीय लोगों का मानना है कि पीएम मोदी यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार कर रहे हैं, जिससे कनेक्टिविटी और यात्रा अनुभव में सुधार हो रहा है।

बेंगलुरु, 10 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया गया। बेंगलुरु के स्थानीय लोगों का मानना है कि पीएम मोदी यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार कर रहे हैं, जिससे कनेक्टिविटी और यात्रा अनुभव में सुधार हो रहा है।

स्थानीय निवासी विमला हेगड़े ने आईएएनएस से कहा कि पीएम मोदी सराहनीय काम कर रहे हैं। वह लगातार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहे हैं। बेलगावी से वंदे भारत की शुरुआत होने से यात्रा काफी सुखद रहने वाली है। उन्होंने पीएम पर गर्व जताया और कहा कि वह लोगों के हित में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

चाइत्रा ने कहा कि बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा को एक नए स्तर पर ले जाएगी। उन्होंने खुशी जताई कि उन्हें पीएम मोदी को नजदीक से देखने का मौका मिला, क्योंकि अब तक वे उन्हें केवल टीवी पर देखते थे। यह पहली बार है जब उन्होंने पीएम को नजदीक से देखा।

एक स्थानीय ने कहा कि बेंगलुरु देश के मशहूर शहरों में शुमार है और पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस व मेट्रो की सुविधा देने के लिए वे उनके आभारी हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने पीएम से ग्रामीण इलाकों में रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

रवि रंजन ने कहा कि यह बेंगलुरु वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस और मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भीड़ और जाम की समस्या से मेट्रो के जरिए काफी राहत मिलेगी।

एक स्कूली छात्र ने बताया कि अब तक मैंने सिर्फ पीएम मोदी को टीवी पर ही देखा था, लेकिन आज मुझे उनके साथ बातचीत करने का मौका मिला है। उन्होंने मेरे द्वारा बनाई गई पेंटिंग की भी सराहना की है। मेट्रो के शुरू होने से स्कूली, कॉलेज के साथ ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

बता दें कि बैंगलोर मेट्रो चरण-2 के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक की येलो लाइन 19 किमी की दूरी में 16 स्टेशनों को जोड़ेगी। यह लाइन बेंगलुरु की शहरी यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story