दुर्घटना: झारखंड सरायकेला में सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

झारखंड  सरायकेला में सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एनएच 220 पर रविवार को एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुरुमडीह पुलिया के पास खड़ी एक ब्रेकडाउन हाइवा से बाइक के टकराने के कारण हुई। मृतकों की पहचान जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती, प्रेमचंद पथ निवासी लखन कुमार (27 वर्ष), संजय लोहार (22 वर्ष) और राजू शांडिल्य (23) के रूप में हुई है।

सरायकेला, 10 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एनएच 220 पर रविवार को एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुरुमडीह पुलिया के पास खड़ी एक ब्रेकडाउन हाइवा से बाइक के टकराने के कारण हुई। मृतकों की पहचान जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती, प्रेमचंद पथ निवासी लखन कुमार (27 वर्ष), संजय लोहार (22 वर्ष) और राजू शांडिल्य (23) के रूप में हुई है।

बताया गया कि तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल से चाईबासा की ओर जा रहे थे। मुरुमडीह लेकड़ा-कोचा मोड़ के पास पहुंचते ही सड़क किनारे खड़ी ब्रेकडाउन हाइवा के पिछले हिस्से से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने चाईबासा-राजनगर मार्ग को मुरुमडीह के पास जाम कर दिया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने मुआवजा देने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सूचना पाकर राजनगर के अंचल अधिकारी (सीओ) और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से वार्ता शुरू की। प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि एनएच-220 पर भारी वाहनों के किनारे खड़े रहने के कारण इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिस पर स्थानीय लोग कई बार चिंता जता चुके हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story