राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश आधी आबादी को सशक्त बनाने की पहल, आर्थिक रूप से बन रहीं सबल

बुरहानपुर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रही हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के सहयोग से जिले में ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों गृहिणी और युवतियां भाग ले रही हैं।
यह तीन महीने का कोर्स विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए शुरू किया गया है, जो अपने जीवन में कुछ नया सीखकर खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं। गांव-गांव से महिलाएं प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए आ रही हैं। यहां उन्हें हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, फेशियल और स्किन केयर जैसी ब्यूटी सेवाओं की तकनीकी जानकारी दी जा रही है।
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे खुद की आजीविका चला सकें और परिवार का सहारा बन सकें। महिलाएं इस प्रशिक्षण से न केवल आत्मविश्वास से भर रही हैं, बल्कि अपने भविष्य को लेकर नए सपने भी देख रही हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं कई महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल उन्हें समाज में आत्मनिर्भर और सम्मानजनक स्थान दिलाने में मदद करेगी। यह कार्यक्रम 'सशक्त भारत' की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, जो ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है और खुद का रोजगार शुरू करने की प्रेरणा दे रहा है।
ट्रेनिंग ले रही रोशनी दयाराम पवार ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि वह ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही हैं। यहां रहना और खाना मुफ्त है। काफी बेहतर व्यवस्था की गई है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं यहां से कोर्स करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करना चाहती हूं।
कीर्ति संजू कुशवाह ने कहा कि इस कोर्स को करने के बाद ब्यूटी पार्लर सेंटर चलाकर आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक रूप से मजबूत बनूंगी।
प्रशिक्षण ले रहीं जयश्री महेंद्र कुशवाह ने कहा कि आरसेटी संस्था बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिला रही है।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक गोपाल कृष्ण ने बताया कि आरएसईटीआई बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित है। जूनियर ब्यूटी टेक्नीशियन का कोर्स चल रहा है, जिसमें 31 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। पिछले दिनों सिलाई का एक बैच समाप्त हुआ है। इसमें कई गांवों की महिलाएं प्रशिक्षण ले रही थीं। यहां पर प्रशिक्षण निशुल्क है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2025 6:43 PM IST