राजनीति: भाजपा नेता दिलीप घोष ने पाक सेना प्रमुख को ‘गुंडा’ करार दिया

कोलकाता, 11 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को गुंडा बताते हुए उनके हालिया भड़काऊ बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देगा।
इस बयान पर पलटवार करते हुए दिलीप घोष ने मुनीर को गुंडा और आतंकवादी करार दिया।
भाजपा नेता ने कहा कि एक आतंकवादी से अच्छी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वह गुंडा है, तो उससे ऐसी ही भाषा की उम्मीद की जा सकती है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने दो वोटर कार्ड मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रेस वार्ता कर बताते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्हें बताना चाहिए कि किस वोटर कार्ड से उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट किया। चुनाव आयोग को दो वोटर कार्ड मामले में कड़ा स्टेप लेना चाहिए।
हालांकि, जब उनसे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड से संबंधित चुनाव आयोग के नोटिस पर सवाल किया गया तो वह सवाल को टाल गए।
टीएमसी नेता की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बंगाल के पुलिस थानों की हालत कैसी है; यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि धोखाधड़ी में शामिल लोग टीएमसी के नेता हैं और बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सीमा से लगे लगभग 8-10 जिले ऐसे होंगे जहां मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ गई है।
मतदाताओं की संख्या में 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। ये सभी बांग्लादेशी मतदाता हैं। टीएमसी नेता इनका स्वागत करने, पैसे लेने और उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने में शामिल रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 9:44 AM IST