बॉलीवुड: अनुपम खेर ने की जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी से मुलाकात, बोले- ‘बिताया खूबसूरत समय’

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी संग मुलाकात की, सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि जैनाचार्य के साथ उन्होंने जीवन के सबक और अध्यात्म के साथ ही जिंदगी के कई मुद्दों पर बात की।
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्रबुद्ध वार्तालाप, परम पूज्य जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आचार्य महाराज के नाम से प्रसिद्ध उनके व्याख्यानों, भाषणों और सैकड़ों पुस्तकों ने लाखों लोगों को गहराई से प्रभावित किया है। मुझे उनके साथ जीवन, जीवन के सबक और अध्यात्म पर बातचीत करने का सौभाग्य मिला।”
अनुपम खेर ने आगे बताया, “वह खुशमिजाज हैं; खुलकर हंसने की उनकी आदत उन्हें और भी खास और सकारात्मक बनाती है! उनके साथ खूबसूरत समय बिताकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं।”
जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरी एक प्रसिद्ध जैन संत हैं; वह आध्यात्मिक गुरु के साथ ही लेखक, व्याख्याता और शिक्षक भी हैं। उन्होंने सन 1967 में भुवनभानुसूरि के मार्गदर्शन में संन्यास की दीक्षा ली और 1996 में आचार्य बने।
अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके निर्देशन में बनी 'तन्वी द ग्रेट' हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला। मूवी की कहानी एक संवेदनशील मुद्दे पर थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
यह फिल्म एक साहसी युवा लड़की की कहानी है, जो अपने दिवंगत पिता, एक भारतीय सेना अधिकारी, से प्रेरणा लेकर आर्मी में शामिल होने का सपना देखती है। फिल्म को कान्स, न्यूयॉर्क, और लंदन जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया है।
अनुपम खेर ने इसमें एक्टिंग भी की। इसमें उनके साथ बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, करण टैकर, शुभांगी दत्त, अरविंद स्वामी, नासिर, और पल्लवी जोशी जैसे शानदार कलाकार नजर आए हैं। फिल्म को मध्य प्रदेश के साथ ही दिल्ली सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है।
इसके साथ ही एक्टर ने हाल ही में अपनी नई किताब 'डिफरेंट बट नो लेस' भी लॉन्च की। लॉन्चिंग इवेंट में महेश भट्ट, बोमन ईरानी, गजराज राव, लेखक अमीश त्रिपाठी और अनुपम खेर की मां दुलारी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने शिरकत की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 12:14 PM IST