राजनीति: 'लोकतंत्र बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई', एसआईआर पर बोले मृत्युंजय तिवारी

लोकतंत्र बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई, एसआईआर पर बोले मृत्युंजय तिवारी
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष का हमला तेज होता जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मंगलवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल एक राजनीतिक विवाद नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'इंडिया' गठबंधन और विपक्ष किसी भी हाल में पीछे हटने वाला नहीं है, चाहे सरकार जितना भी जुल्म कर ले।

पटना, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष का हमला तेज होता जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मंगलवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल एक राजनीतिक विवाद नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'इंडिया' गठबंधन और विपक्ष किसी भी हाल में पीछे हटने वाला नहीं है, चाहे सरकार जितना भी जुल्म कर ले।

मृत्युंजय तिवारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब 'भाजपा आयोग' बनकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता के हथियारों के जरिए विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह करो या मरो की लड़ाई है। लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। चाहे सरकार जितना भी जुल्म करे, हम डरने वाले नहीं। एसआईआर के मुद्दे पर इंडी गठबंधन किसी भी एफआईआर से नहीं डरता।

राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष चुनाव आयोग और अन्य तंत्रों का इस्तेमाल कर वोट चोरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इनका जो तंत्र है, जो आयोग है, उसके माध्यम से वोट चोरी किया जा रहा है, यह स्वीकार नहीं होगा। कब तक सत्ता के हथियारों से जुल्म करेंगे?

जब उनसे पूछा गया कि क्या विपक्ष चुनाव का बहिष्कार करेगा, तो तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और उसकी साख पर दाग लग चुका है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यही रवैया रहा तो चुनाव का मतलब ही खत्म हो जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि सर्वोच्च न्यायालय न्याय करेगा और चुनाव आयोग को एसआईआर के मुद्दे पर पीछे हटना पड़ेगा, क्योंकि चारों तरफ गड़बड़ियां हैं। ऐसे में साफ-सुथरा चुनाव कैसे होगा?

गौरतलब है कि एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर है और इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बता रहा है, जबकि सत्ता पक्ष ने विपक्ष के इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story