राजनीति: यूपी विधानसभा में गूंजा फतेहपुर का मामला, विपक्ष ने किया हंगामा

यूपी विधानसभा में गूंजा फतेहपुर का मामला, विपक्ष ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में दूसरे दिन मंगलवार को सदन में फतेहपुर का मामला गूंजा। सपा ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग उठाई। जवाब सही न मिलने पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फतेहपुर में मकबरे में हुए हंगामे की घटना को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में दूसरे दिन मंगलवार को सदन में फतेहपुर का मामला गूंजा। सपा ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग उठाई। जवाब सही न मिलने पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फतेहपुर में मकबरे में हुए हंगामे की घटना को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि एक पार्टी के नेता ने सात दिन पहले लोगों को आने का आह्वान किया। तय समय पर हंगामा किया। पुलिस उसको संभाल नहीं पाई। सरकार का यह उद्देश्य बन चुका है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इसमें सरकार और सरकारी तंत्र का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है। मामले में रिपोर्ट लिखी गई। 10 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जो भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसको न्याय प्रक्रिया के तहत दंड मिलेगा।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे द्वारा उठाए गए सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के जवाब से असंतुष्ट होकर सपा विधायकों ने वेल में धरने पर बैठे। सदन में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया। नारेबाजी चल रही है और दूसरी ओर विधायी कार्य जारी है। वेल में नारेबाजी कर रहे विधायकों की वीडियो बना रही विधायक पल्लवी पटेल को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वीडियो बनाए जाने को लेकर हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि वीडियो डिलीट कीजिए। अगर वीडियो सोशल मीडिया में आया तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भारतीय अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के एक्सियोम-4 मिशन की सफलता पर उनके सम्मान में सरकार की तरफ से बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। मौजूद सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। उन्होंने हत्या, छेड़छाड़, दुष्कर्म और पुलिस के उत्पीड़न के आंकड़े रखते हुए अपने सवाल पूछे।

कानून व्यवस्था के सवाल पर जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सैकड़ों मामलों में कम से कम 22 दिन और अधिकतम 134 दिन के भीतर सजा हुई। इतनी जल्दी न्यायिक प्रक्रिया से किसी भी सरकार में सजा नहीं हुई। वर्तमान में प्रदेशभर में 12 फोरेंसिक लैब काम कर रही हैं। तीन जिलों में काम चल रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायक इमरान फहीम ने जल शक्ति मंत्री से सवाल किया। जवाब देते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इमरान कसम खाकर बताइए कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसने लिखकर दिया है कि 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। यदि काम नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story