राजनीति: फतेहपुर की घटना सुनियोजित और निंदनीय, कार्रवाई नाकाफी आराधना मिश्रा

फतेहपुर की घटना सुनियोजित और निंदनीय, कार्रवाई नाकाफी  आराधना मिश्रा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना सुनियोजित और प्रायोजित है। आज यह बात भी स्पष्ट हो गई है।

लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना सुनियोजित और प्रायोजित है। आज यह बात भी स्पष्ट हो गई है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जब विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया तो संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। मैं इस कार्रवाई का स्वागत करती हूं। लेकिन, अधूरी कार्रवाई नाकाफी है। लोगों के खिलाफ जो एफआईआर की गई, उसमें से प्रमुख आरोपी भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष है, उसका नाम क्यों छोड़ दिया गया? मतलब साफ है कि सरकार ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को संरक्षित करने का काम कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रदेश में दंगा-फसाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। मेरा साफ तौर पर मानना है कि इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की होगी।

वहीं, कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने फतेहपुर के मुद्दे पर कहा कि आज के दिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान केवल हंगामा देखने को मिला। सत्र बेहतर तरीके से चलेगा, हम ऐसी उम्मीद करते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई इस घटना पर चर्चा करना चाहता है, तो सभी सदस्यों को अपनी सीटों पर बैठना चाहिए। मैं तो यही कहूंगा कि अगर विपक्ष प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करता है तो वह अपना ही समय बर्बाद कर रहा है।

फतेहपुर विवाद पर विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस जांच कर रही है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पहले दिन सोमवार और दूसरे दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में हंगामा किया। सतीश महाना और सुरेश खन्ना ने मामले की पूरी जानकारी दी और बोलने का मौका दिया। सरकार सभी मुद्दों पर बहस और जवाब के लिए तैयार है। सुरेश खन्ना ने साफ कहा कि कार्रवाई हो रही है, लेकिन विपक्ष सिर्फ हंगामा करता रहा। उन्हें न तो लोकतंत्र और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story