राजनीति: आधारहीन और बुद्धिहीन होती जा रही है कांग्रेस मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चुनावों में कथित धांधली, वोट चोरी और एसआईआर प्रक्रिया पर राजनीतिक हंगामा बरकरार है। एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस आधारहीन और बुद्धिहीन होती जा रही है।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी का मूल समर्थन कम हो रहा हो लेकिन अहंकार बढ़ रहा हो, तो वह इस तरह की बातें करने लगती है। इस पार्टी का हिट एंड रन का हुड़दंग-हंगामा और हाहाकार है, जो ही इनको नुकसान पहुंचा रही है। आप चुनाव लड़ने और चुनाव आयोग पर विश्वास करने के बजाए आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। इस तरह की हरकतों से जनता का समर्थन नहीं मिलने वाला है।
उन्होंने कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने पाकिस्तान के घुसपैठियों को और पाक सेना को तबाह किया था। तब पाकिस्तान ने अपने सैनिकों की लाश को भी लेने से इनकार कर दिया था। उस समय कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी क्या कर रही थीं? उस समय सोनिया अटल जी पर कफन चोरी का आरोप लगा रही थीं। उसके बाद चौकीदार चोर और अब वोट चोरी का धंधा शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता के जनादेश और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। हर चीज में सुधार की गुंजाइश रहती है, लेकिन उसके लिए संसद में बैठना होगा।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर विवाद पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि फतेहपुर एक ऐतिहासिक स्थान है, जिसमें सिद्ध पीठ और तांबेश्वर मंदिर है। मैंने खुद वहां का दौरा किया है; यह बहुत पुराना और महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि जो लोग समाधि, मंदिर या मस्जिद में परेशानी ढूंढते रहते हैं, देश को बांटने की साजिशों के साथ काम करने वाले इन अराजक तत्वों को ऐसे कृत्यों से ताकत मिलती है। आस्था का सम्मान करना चाहिए, लेकिन अराजकता का किसी भी तरह से संरक्षण नहीं किया जा सकता।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2025 6:59 PM IST