बॉलीवुड: आशा पारेख की फैंस से अपील, 'हर घर तिरंगा' अभियान को बनाएं सफल

'तीसरी मंजिल', 'उपकार', 'कटी पतंग', और 'नादान' जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री आशा पारेख ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की अपील अपने फैंस से की है।

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। 'तीसरी मंजिल', 'उपकार', 'कटी पतंग', और 'नादान' जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री आशा पारेख ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की अपील अपने फैंस से की है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह गर्व से हाथ में तिरंगा थामे हुए हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने प्रशंसकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपील की है। अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "जैसे ही देश स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, आइए हम सब मिलकर 'हर घर तिरंगा' अभियान को आगे बढ़ाएं। तिरंगा वॉलंटियर बनें और 11 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराएं। अपनी तिरंगे के साथ सेल्फी वेबसाइट 'हर घर तिरंगा डॉट कॉम' पर अपलोड करें।"

'हर घर तिरंगा' अभियान को भारत सरकार ने 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया था। इसका उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव बनाना है। इस अभियान ने देशभर में लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आशा पारेख ने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म 'मां' से की थी। उन्हें मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय ने एक स्टेज पर डांस परफॉर्म करते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री को फिल्म 'बाप बेटी' में काम दिया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी चली नहीं थी। इसके बाद अभिनेत्री ने कुछ और फिल्मों में बाल कलाकार के रोल किए, लेकिन फिर पढ़ाई के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी।

चार दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 1992 में उन्हें सिनेमा में योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया। 2020 में उन्हें प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार भी मिला। आशा पारेख आज भी अपनी कला और सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story