राष्ट्रीय: भारत किसी से डरता नहीं, अमेरिका के दबाव में नहीं आने वाला शिवराज सिंह चौहान

पूसा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। नई दिल्ली में किसानों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में हमने राजस्थान के झुंझुनू के 30 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा राशि जमा की, जो कुल 3,200 करोड़ रुपए थी, और जनवरी से जून तक यह राशि 11 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। पहले, बीमा कंपनियां इन भुगतानों में देरी करती थीं। कभी-कभी एक साल या उससे भी ज्यादा समय लग जाता था। अक्सर, राज्य सरकारें समय पर अपना हिस्सा साझा नहीं करती थीं, जिससे और देरी होती थी। अब, हमने घोषणा की है कि भुगतान चुपचाप या गुप्त रूप से नहीं, बल्कि डिजिटल तरीकों से किया जाएगा ताकि सुनिश्चित हो सके कि कोई भी बीमा कंपनी किसानों का पैसा न रोक सके।
उन्होंने अमेरिका के टैरिफ के दबाव को लेकर कहा कि भारत किसी से डरता नहीं है, चाहे वह अमेरिका क्यों न हो। उसमें इतनी शक्ति नहीं है कि वह हमें हराए। किसान भाइयों को बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है। भारत इतना बड़ा बाजार है, सब यहीं बन जाएगा। यूरोप-अमेरिका से ज्यादा हमारी आबादी है।
वहीं, एमएसपी कमेटी के सदस्य और भारतीय कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णवीर चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम में देशभर के राज्यों से किसान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के ट्रेड डील मुद्दे पर कहा था कि मैं अपने किसान भाइयों, पशुपालकों, मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। इससे देश के किसानों में अपार खुशी है। यह संदेश पूरी दुनिया में गया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखते हैं। उनका आभार जताने के लिए किसान एकजुट हुए हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि देश का किसान तीन माह से इस आशंका में था कि भारत और अमेरिका व्यापार समझौतों में पीएम किसानों के हितों से समझौता कर सकते हैं। ऐसे में देश के किसानों की रक्षा करनी चाहिए। इसके लिए पत्र भी लिखा गया था। लेकिन, पीएम के बयान से आशंका दूर हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2025 10:16 PM IST