राष्ट्रीय: नोएडा पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

नोएडा पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के ग्राम सर्फाबाद में एक पांच मंजिला इमारत में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, आग चौथी मंजिल पर बने एक बंद फ्लैट में लगी थी।

नोएडा, 13 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के ग्राम सर्फाबाद में एक पांच मंजिला इमारत में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, आग चौथी मंजिल पर बने एक बंद फ्लैट में लगी थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग लगने का कारण फ्लैट में रखी बैटरी का फटना है। हालांकि, मौके से सिलेंडर ब्लास्ट की भी सूचना मिली थी, लेकिन इसकी पुष्टि फायर विभाग द्वारा नहीं की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही नोएडा फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग इमारत से बाहर निकल आए और आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, फ्लैट में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।

फायर विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि आग बैटरी के फटने से लगी थी और समय पर कार्रवाई के कारण यह फैलने से बच गई।

उन्होंने यह भी कहा कि फ्लैट बंद होने के कारण आग का फैलाव केवल उसी तक सीमित रहा, जिससे अन्य मंजिलों पर रहने वालों को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारण की पुष्टि के लिए जांच जारी है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गर्मी और बारिश के मौसम में बिजली के उपकरणों और गैस सिलेंडरों की देखरेख में लापरवाही न बरतें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story