राष्ट्रीय: स्वतंत्रता दिवस से पहले चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स और हथियार जब्त

स्वतंत्रता दिवस से पहले चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स और हथियार जब्त
स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ पुलिस सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस के ऑपरेशन सेल ने कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय ड्रग्स और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सक्रिय थे और नशे का जाल फैला रहे थे।

चंडीगढ़, 13 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ पुलिस सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस के ऑपरेशन सेल ने कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय ड्रग्स और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सक्रिय थे और नशे का जाल फैला रहे थे।

इस कार्रवाई का नेतृत्व एसपी और डीएसपी ने किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 किलो 790.44 ग्राम चरस, 53.90 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी हिमाचल के मंडी और कुल्लू से नशा लाकर चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में सप्लाई करता था। पकड़े गए आरोपी में मुख्य नाम शमशाद अली उर्फ जग्गी का है, जो फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। उसके पास से लगभग 54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार, जग्गी दो बड़े ड्रग और हथियार तस्करों, हरप्रीत उर्फ हैप्पी और गुर्जन उर्फ जंटा से जुड़ा हुआ है। दोनों आरोपी फिलहाल विदेश में रह रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल कॉल्स के जरिए लगातार संपर्क में बने रहते हैं।

जांच में सामने आया है कि हैप्पी ने जग्गी को हथियार सप्लाई किए और जंटा ने उसे ड्रग्स भेजे। पुलिस ने इनकी सूचना पर तीन हथियारों की जानकारी पाई, जिनमें से दो को जब्त कर लिया गया।

एक अन्य आरोपी पंचकूला का रहने वाला जीत है, जिसने पुलिस को बताया कि वह ड्रग्स बेचकर पैसे कमाने के लालच में इस धंधे में आया। उसने खुद हिमाचल से चरस लाकर शहर में बेचना शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सब्जी विक्रेताओं की आड़ में ड्रग्स लाते थे। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से 6 से 11 अगस्त के बीच की गई। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story