राजनीति: दिल्ली में फ्लॉप रहा कांग्रेस का विरोध मार्च जोगाराम पटेल

दिल्ली में फ्लॉप रहा कांग्रेस का विरोध मार्च  जोगाराम पटेल
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक इंडिया गठबंधन के विरोध मार्च पर राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का विरोध मार्च फ्लॉप शो रहा। सिर्फ 300 सांसदों को इकट्ठा करना जनता की भागीदारी को नहीं दर्शाता है।

जोधपुर, 13 अगस्‍त (आईएएनएस)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक इंडिया गठबंधन के विरोध मार्च पर राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का विरोध मार्च फ्लॉप शो रहा। सिर्फ 300 सांसदों को इकट्ठा करना जनता की भागीदारी को नहीं दर्शाता है।

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता अशोक गहलोत द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोप का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रोड शो फ्लॉप रहा। दिल्ली में सिर्फ 300 सांसदों को इकट्ठा करने से कुछ नहीं होता है। जनता का कितना सहयोग मिल रहा है, इससे फर्क पड़ता है। चुनाव होने के साल भर बाद 'वोट चोरी' याद आया है। चाहे बीकानेर हो, जयपुर ग्रामीण हो या कोटा हो, इन तीनों लोकसभा सीटों में मैं वास्‍तविक रिपोर्ट दूंगा। जितने वोट हमारे आए हैं, उसको भी अगर कांग्रेस ले ले तो भी हम जीते हैं। इन तीनों लोकसभा क्षेत्र में हमारा बहुमत है। वे सिर्फ सुर्खियां बटोर सकते हैं और अखबारों की हेडलाइन बन सकते हैं, लेकिन धरातल पर उनके पास कुछ नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदूषित नदियों को लेकर गंभीर है। जोजरी नदी को लेकर 172 करोड़ का बजट पास हुआ है। जितनी भी अवैध फैक्ट्रियां थीं, उनको भी बंद करवाया गया। नदी के किनारे कपड़े धुलाई की फैक्ट्रियों को बंद करवा दिया गया है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश की जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

हनुमान बेनीवाल द्वारा आंदोलन करने की बात कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई पार्टी आंदोलन करती है तो उसका मैं कोई जवाब नहीं दे सकता। हम अपना काम कर रहे हैं। जब समस्या ही नहीं रहेगी तो आंदोलन की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story