राजनीति: सपा विधायक पूजा पाल ने भी माना, योगी सरकार में कानून का राज स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ 14 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की। योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव ने इसे योगी सरकार की मजबूती का प्रमाण बताया।
दरअसल, सपा विधायक पूजा पाल ने 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके पति की हत्या के मामले में न्याय दिलाया और माफिया जैसे अपराधियों को सजा दी।
इस पर योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है, जिसे सपा विधायक पूजा पाल ने भी स्वीकार किया। उन्होंने इसे योगी सरकार की कानून व्यवस्था की मजबूती का प्रमाण बताया है।
योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जो बात सही है वह कहनी चाहिए। लेकिन, आज समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। जो लोग बेवजह पीडीए, पीडीए का नारा लगाते हैं, वे गड़रिया समाज की एक बेटी, एक अति पिछड़े समुदाय की बेटी, जो एक महिला भी है और एक विधवा भी है, को बोलने नहीं दे रहे थे। मैं कहूंगा कि पूरे प्रदेश को आज पूजा पाल की कही बातें सुननी चाहिए, जो उन्होंने विधानसभा में रखीं।
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि दिल के अंदर जो रहता है वह बाहर आ जाता है। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था के बारे में जो उनके दिल में था, वह सदन में सबके सामने रखा। उन्होंने योगी आदित्यनाथ का 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' के लिए धन्यवाद किया।
अपना दल (कमेरावादी) विधायक पल्लवी पटेल ने सपा विधायक पूजा पाल की ओर से सीएम योगी की प्रशंसा करने पर कहा कि जब हम इस सदन में बोलने के लिए खड़े होते हैं, तो प्रत्येक सदस्य अपनी विचारधारा और विचारों को अपनी इच्छानुसार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। हालांकि, जिस हिसाब से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के मंत्रियों का हौसला बुलंद है, वैसे ही अपराधियों का अपराध करने में हौसला बुलंद है। आए दिन प्रदेश में अपराध की घटनाएं हो जाती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 2:03 PM IST