राजनीति: दिल्ली में लोगों को जलभराव से निजात मिलेगी राजा इकबाल सिंह

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में गुरुवार को हुई बरसात के बीच जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हुई। जलभराव को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया। इस पर एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में काम नहीं किया है। दिल्ली की भाजपा सरकार और एमसीडी मिलकर काम कर रही हैं, और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि स्थिति पूर्व की सरकार की तुलना में बेहतर है।
उन्होंने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब दिल्ली में जितनी तेजी से पानी जमा होता है, उतनी तेजी से उसकी निकासी भी हो रही है। यह सब दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्रियों, सांसदों और सभी नगर निगम अधिकारियों के प्रयासों का नतीजा है। उनके काम की वजह से मिंटो ब्रिज में जलभराव रुका है। अगर पिछली सरकार ने दस साल में यह काम किया होता, तो दिल्ली का विकास बेहतर होता और जलभराव नहीं होता।
उन्होंने कालकाजी की घटना पर कहा कि यह दुखद है। कहीं न कहीं देखना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हुआ, जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर एक्शन होगा।
उन्होंने आवारा कुत्तों के मामले पर कहा कि जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा, वह मान्य होगा। हालांकि, हमारी ओर से जो नुकसानदायक कुत्ते हैं, उन्हें सड़कों से हटाया जा रहा है। एक आंकड़े के अनुसार, बुधवार को सड़कों से 150 आवारा कुत्ते हटाए गए।
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर कई राज्यों की नगर निगम की ओर से मांस की दुकान बंद करने के आदेश पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। हालांकि, जिस प्रकार कांवड़ के दिनों में लोगों ने भाईचारे का संदेश देते हुए मीट की दुकान से दूरी बनाई थी। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग खुले में मीट का काम नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि किसी आदेश की जरूरत नहीं है। सभी मिलकर रहते हैं और सभी के धर्मों का आदर भी करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 6:21 PM IST