राजनीति: तरुण चुघ का तंज, सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में कैसे शामिल हुआ

तरुण चुघ का तंज, सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में कैसे शामिल हुआ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर हमला किया। उन्‍होंने कहा कि वह कई साल तक प्रधानमंत्री निवास में विदेशी नागरिकता के साथ रहीं।

नई दिल्‍ली, 14 अगस्‍त (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर हमला किया। उन्‍होंने कहा कि वह कई साल तक प्रधानमंत्री निवास में विदेशी नागरिकता के साथ रहीं।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री निवास में इटली की नागरिक होकर फर्जी वोट बनाना सबसे बड़ा घोटाला और धोखा था। तरुण चुघ ने कहा कि देश राहुल गांधी से जानना चाहता है कि सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में कैसे शामिल किया गया, जबकि वह भारतीय नागरिक बनने से पहले विदेशी नागरिक थीं।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान सवाल किया कि राहुल जी देश जानना चाहता है कि आपकी माताजी विदेशी नागरिक रहते हुए कई साल भारत के प्रधानमंत्री के निवास यानी जहां देश के सभी गोपनीय फैसले होते हैं, वहां पर 15 साल तक रहीं। इस कार्यकाल के दौरान 1971 का युद्ध हुआ, उसकी चर्चा वहां होती थी, आपातकाल की तैयारी हो रही थी। इस कार्यकाल में देश के कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए। सोनिया गांधी इटली की नागरिक के रूप में पीएम आवास में रहीं। प्रधानमंत्री निवास में इटली की नागरिक होकर फर्जी वोट बनाना देश के साथ सबसे बड़ा घोटाला और धोखा था।

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ और भ्रम फैला रहे हैं। अगर चाय ही पीना है तो 1971 के वीर सैनिक युद्ध के दौरान पाकिस्‍तान में युद्धबंदी बन गए, उनके परिवार के साथ पीना चाहिए। पाकिस्‍तान के सैनिक तो छोड़ दिए, लेकिन भारतीय सेना के बारे में एक शब्‍द भी नहीं बोले।

उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि चाय ही पीना है तो उनके आवास से कुछ दूरी पर 1984 सिख दंगे की शिकार विधवाओं की कॉलोनी है। कभी उन परिवार के बच्‍चों के साथ भी चाय पीने जाएं। भोपाल गैस कांड के आरोपी को आपके खानदान ने विदेश भगाया था।

उन्‍होंने एसआईआर को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर की प्रक्रिया को मतदाता हितैषी बताकर राहुल गांधी सहित इंडी गठबंधन के झूठ और भय की सियासत को खत्‍म कर दिया। राहुल गांधी बिना तथ्‍य और प्रमाण के झूठ गढ़ रहे थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story