राजनीति: स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति नहीं, देशहित में सोचने की जरूरत अतुल भातखलकर

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि जिस मस्जिद में तिरंगा नहीं, उसे पाकिस्तानी माना जाएगा। इस पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने इस बयान की सराहना की।
भातखलकर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का बयान बिल्कुल सही है। 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मनाता है और इस दिन हर जगह तिरंगा फहराना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता और गर्व का प्रतीक है, इसलिए हर नागरिक को इस अवसर पर तिरंगा लहराकर देशभक्ति का संदेश देना चाहिए।
भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि 15 अगस्त को हर साल तिरंगा यात्रा निकाली जाती है और देशभर में तिरंगा फहराया जाता है। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी समाजों से आह्वान किया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त ऐसा दिन है जब हमें राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सोचना चाहिए और देशभक्ति को प्रकट करना चाहिए। इसी आह्वान के तहत भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश के हर नगर और मोहल्ले में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहे हैं, जिससे देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज किया। अतुल भातखलकर ने कहा कि राहुल गांधी का चेहरा बार-बार बेनकाब हो रहा है। पुणे में वीर सावरकर के खिलाफ दिए बयान पर मानहानि मामले में राहुल गांधी ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि उन्हें डर लग रहा है। भातखलकर के अनुसार, डरना उनके परिवार की परंपरा है। उन्होंने राहुल गांधी को 'नंबर एक डरपोक' बताया और उनके वकील द्वारा माफी पत्र देने पर सवाल उठाया। उनका मानना है कि राहुल गांधी ने वकील पर दबाव डाला होगा, जिसकी जांच होनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 11:31 PM IST