अंतरराष्ट्रीय: चीन, कंबोडिया और थाईलैंड के विदेश मंत्रियों ने आननिंग में चाय पी

बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। 14 अगस्त को, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कंबोडिया के उप प्रधान मंत्री व विदेश मंत्री प्राक सोखोन और थाई विदेश मंत्री मारिस संगियामपोंगसा को चीन के युन्नान प्रांत के आननिंग शहर में चाय पीने पर आमंत्रित किया और कंबोडिया-थाईलैंड सीमा संघर्ष पर मैत्रीपूर्ण और स्पष्ट बातचीत की।
इस के दौरान, वांग यी ने कहा कि कंबोडिया और थाईलैंड दोनों ही सीमा विवाद को जारी नहीं रखना चाहते और दोनों ही बातचीत फिर से शुरू करने और संबंधों को बेहतर बनाने के इच्छुक हैं। आननिंग में आयोजित लंकांग-मेकांग विदेश मंत्रियों की बैठक इसके लिए एक अवसर प्रदान करती है।
वांग यी ने आगे कहा कि चीन कंबोडिया और थाईलैंड के बीच वार्ता करने, गलतफहमियों को दूर करने, आपसी विश्वास का पुनर्निर्माण करने और सामान्य आदान-प्रदान व सहयोग को बहाल करने का समर्थन करता है; चीन कंबोडिया-थाईलैंड सामान्य सीमा समिति की विशेष बैठक में प्राप्त आम सहमति को पूरी तरह से लागू करने का समर्थन करता है। चीन आसियान को अपनी उचित भूमिका निभाने और "आसियान तरीके" से मुद्दों को उचित रूप से हल करने में समर्थन करता है; दोनों देशों के लोगों की मांगों का जवाब देने और यथाशीघ्र सीमा बंदरगाहों को फिर से खोलने में दोनों पक्षों का समर्थन करता है।
उधर, कंबोडियाई और थाई विदेश मंत्रियों ने दोनों पक्षों के बीच संवाद का अवसर प्रदान करने के लिए चीन का आभार व्यक्त किया और स्थिति को सामान्य बनाने तथा संवाद को बढ़ावा देने में चीन की रचनात्मक भूमिका की प्रशंसा की। दोनों पक्षों ने शांति के मूल्य और अच्छे पड़ोसी के महत्व पर ज़ोर दिया और युद्धविराम समझौते को सक्रिय रूप से लागू करने, संवाद तंत्र का पूर्ण उपयोग करने और विवादों का शांतिपूर्ण ढंग से प्रबंधन व समाधान करने की अपनी इच्छा दोहराई।
उस दिन, वांग यी ने आननिंग शहर में क्रमशः थाईलैंड, कंबोडिया, म्यांमार, लाओस और वियतनाम
के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की, जो लंकांग-मेकांग सहयोग पर विदेश मंत्रियों की 10वीं बैठक में भाग लेने के लिए चीन आए थे।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2025 5:07 PM IST