राजनीति: हिमाचल प्रदेश आपदा के वक्त केंद्र से मदद नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण- हर्षवर्धन चौहान

सोलन, 15 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने चंबा जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्र सरकार और प्रदेश से भाजपा के सभी 7 सांसदों पर प्राकृतिक आपदा के समय अपेक्षित सहायता न दिला पाने का आरोप लगाया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण प्रदेश में भारी तबाही मची, जिसमें जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ। इसके बावजूद केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को पर्याप्त आर्थिक सहयोग नहीं मिला, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे और पहाड़ी राज्य के लिए आपदा से उबरना बिना केंद्रीय सहायता के बेहद चुनौतीपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदा ने हिमाचल के कई हिस्सों को गहरे संकट में डाल दिया। सड़कें, पुल, घर और आजीविका के साधन तबाह हो गए। प्रदेश सरकार अपने संसाधनों के साथ राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटी है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार का सहयोग अपरिहार्य था। केंद्र सरकार की ओर से विशेष आर्थिक पैकेज और दीर्घकालिक पुनर्वास योजनाओं की आवश्यकता है।
उन्होंने भाजपा के सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिमाचल आपदा से जूझ रहा था, तब प्रदेश के सातों सांसद केंद्र से राहत और सहायता दिलाने में पूरी तरह विफल रहे। भाजपा नेताओं ने इस संकट के समय केवल राजनीतिक बयानबाजी की, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की जनता मुश्किल में थी, तब प्रदेश के सांसदों ने केंद्र सरकार से विशेष पैकेज या त्वरित सहायता की मांग तक नहीं की। यह हिमाचल की जनता के साथ विश्वासघात है। यह समय राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने का है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हिमाचल की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान की जाए, ताकि प्रदेश इस संकट से उबर सके।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर कई कदम उठाए हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, और पुनर्वास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसके अलावा, प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विशेष कोष भी आवंटित किया गया है।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने चंबा में स्थानीय प्रशासन के साथ बैठकें भी की और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और प्रभावित लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाई जाए।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि चंबा और अन्य प्रभावित जिलों में सामान्य स्थिति जल्द बहाल हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2025 9:31 PM IST