राजनीति: 'वोटर अधिकार यात्रा' लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई मनोज झा

वोटर अधिकार यात्रा लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई  मनोज झा
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता 'वोटर अधिकार यात्रा शुरू' कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने इसे लोकतंत्र के मूल्यों को संरक्षित रखने की यात्रा करार दिया।

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता 'वोटर अधिकार यात्रा शुरू' कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने इसे लोकतंत्र के मूल्यों को संरक्षित रखने की यात्रा करार दिया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। यह बल्कि संविधान को बचाने और लोकतंत्र के मूल्यों को संरक्षित रखने की यात्रा है। लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति जनता का मत है और यदि नागरिकों के अधिकारों को छीना जाए या उनकी एजेंसी खत्म कर दी जाए तो पूरे लोकतांत्रिक ढांचे का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है।

मनोज झा ने कहा कि इस यात्रा की प्रेरणा बिहार की धरती से उठी उस आवाज से आई है जो जनता के अधिकारों की सुरक्षा की मांग कर रही थी। ये यात्रा मूलतः संविधान के मर्म को उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है जो इसके खात्मे में शरीक-ए-गुनाह हैं।

इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल उठाए। वोट चोरी के आरोपों के बीच चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद ने कहा कि आयोग को यह कदम बहुत पहले उठाना चाहिए था। उन्होंने सवाल किया कि आखिर चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा की शुरुआत का इंतजार क्यों किया।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर देशभर में अविश्वास बढ़ रहा है और यह चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग किसी विशेष दल के इशारे पर काम करता हुआ प्रतीत होता है। आज भी हमारी चुनाव आयोग से यही उम्मीद है कि वह देश के लोगों के चुनाव आयोग की तरह व्यवहार करें, न कि विपक्ष और पत्रकारों की आपत्तियों पर मिसलीडिंग का ठप्पा लगाते रहें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story