राजनीति: संजय राउत मानसिक रूप से परेशान भाजपा नेता राम कदम

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक राम कदम ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत पर निशाना साधते हुए उन्हें मानसिक रूप से परेशान बताया। संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से गठबंधन की बात कही है।
भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से कहा, "उद्धव ठाकरे और उनके नेता मानसिक रूप से परेशान हैं। एक तरफ उनके नेता संजय राउत कह रहे हैं कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ उनका गठबंधन होगा, वहीं दूसरी तरफ किशोर तिवारी ऐसा करने से मना कर रहे हैं और उद्धव ठाकरे को खत लिख रहे हैं। ऐसे में वह पूरी तरह से बिखरा हुआ दल है। 90 प्रतिशत लोग उन्हें छोड़कर बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा वाली शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के साथ चले गए हैं। ऐसे में उनके पास कोई नहीं बचा। बीच में जो लोग बचे हैं, वे भी जल्द उन्हें छोड़कर चले जाएंगे। दो अलग-अलग विचारधारा के बीच वे कंफ्यूज हैं।
उन्होंने कहा, "मनसे एक ओर जहां हिंदुत्व की बात करता है, वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के समय उद्धव ठाकरे के सांसदों की जीत के जश्न में पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे थे। वे हिंदुओं के घोर विरोधी हैं। ऐसे में दो विचारधाराएं एक साथ नहीं आ सकतीं।"
संजय राउत ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर सवाल किए, और राहुल गांधी की यात्रा पर राम कदम ने कहा, "संजय राउत को शायद इस बात का ज्ञान होगा कि वोटिंग लिस्ट को लेकर आयोग की जो प्रक्रिया है, उसमें सभी राजनीतिक दल साथ में होते हैं। उन्होंने उस समय आपत्ति क्यों नहीं की? जब चुनाव की सूची बनती है, तो वे पूरी तरह से चुप रहते हैं; चुनाव के बाद जब वे हार जाते हैं, तो धांधली का आरोप लगाते हैं, जबकि जीत जाते हैं, तो कहते हैं कि सबकुछ ठीक था। ऐसी नौटंकी नहीं होगी। राहुल गांधी जो यात्रा निकाल रहे हैं, वो पूरी तरह से नौटंकी है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2025 3:23 PM IST