राजनीति: राहुल गांधी जहां भी गए, कांग्रेस का सफाया हो गया सैयद जफर इस्लाम

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली है। इस यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन इस यात्रा की तारीफ कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष राहुल गांधी पर हमलावर है।
'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां भी गए, कांग्रेस का सफाया हो गया।
सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि सबसे पहले, उन्हें यह समझना चाहिए कि राहुल गांधी जहां भी गए हैं, कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया है। अब उन्होंने बिहार में कदम रखा है, तो कांग्रेस का यहां भी वही हश्र होने वाला है।
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से यूपी में अखिलेश यादव को नुकसान हुआ, ठीक उसी तरह से बिहार में तेजस्वी यादव को भी होगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है। जनता नीतीश कुमार को सपोर्ट करने वाली है।
जफर इस्लाम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उसके सामने सभी संस्थाएं और राजनीतिक दल समान हैं। आयोग बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से काम करता है। इस तरह के आरोप लगाना गलत है। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि अगर आप झूठे आरोप लगाते हैं, तो सबूत पेश करें। अगर सबूत नहीं है, तो अदालत जाएं। बिना सबूत के ऐसे दावे बेबुनियाद माने जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने के नाम पर संवैधानिक संस्थाओं को कलंकित कर रहे हैं। हकीकत यह है कि लोगों को गुमराह कर वह अपनी हार को किसी तरह रोकना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने इस बात को दोहराया कि राहुल गांधी झूठे आरोप लगाने के बजाय सबूत दें। संतुष्ट न होने पर उनको कोर्ट जाना चाहिए। जनता यह समझ चुकी है कि राहुल गांधी हारने का ठीकरा कहीं न कहीं फोड़ना चाहते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2025 10:08 PM IST