राजनीति: सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार घोषित, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने दीं शुभकामनाएं

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है। इस घोषणा के बाद राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है और कई बड़े नेताओं ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा, "राज्यपाल राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। एक सांसद और विभिन्न राज्यों में राज्यपाल रहते हुए उन्होंने विधायी और संवैधानिक मामलों में गहरा अनुभव हासिल किया है। उनका चयन सभी महाराष्ट्रवासियों के लिए गर्व की बात है।"
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं और शिवसेना की ओर से समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने एक अनुभवी, बुद्धिमान, ईमानदार और राष्ट्रभक्त व्यक्तित्व को सम्मानित किया है। सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।"
शिंदे ने कहा, "राधाकृष्णन को सांसद के रूप में संसदीय कार्यों का गहरा अनुभव और राज्यपाल के रूप में प्रशासनिक ज्ञान है। मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि वह चुनाव में विजयी होंगे और उपराष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अहम योगदान देगा।"
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा, "एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उनका सामाजिक, शैक्षणिक और लोकहित के क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय है।"
अजित पवार ने कहा, "उनका अनुभव, संवेदनशील दृष्टिकोण और समावेशी सोच निश्चित ही देश के विकास और संसदीय परंपराओं को सशक्त करने में सहायक होगा। मैं उन्हें इस उच्च संवैधानिक पद के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2025 11:24 PM IST