राष्ट्रीय: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने गांदरबल में नाबालिग लड़की की हत्या पर जताया गहरा दुख

श्रीनगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में नाबालिग लड़की की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को 'अमानवीय और निंदनीय' करार दिया।
मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कुकृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की शीघ्र और निष्पक्ष जांच कर अपराधियों को कानून के तहत सजा दिलाने का निर्देश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश में कहा, "गांदरबल में नाबालिग लड़की की हत्या की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। यह एक अमानवीय और निंदनीय अपराध है। मैं इस पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"
वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 16 अगस्त को किश्तवाड़ में बादल फटने की त्रासदी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस आपदा में हुई जनहानि और नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में पूरी मजबूती से लोगों के साथ खड़ी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने हालात को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि हम कई कीमती जिंदगियां खो चुके हैं। करीब 55 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। इनमें से कुछ गंभीर घायलों को जम्मू अस्पताल शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। लगभग 70 से 80 लोग अब भी लापता हैं और उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2025 11:33 PM IST