राजनीति: राहुल गांधी हार से पहले 'फेस सेविंग' में लगे विश्वास सारंग

भोपाल, 18 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सहयोगी दलों द्वारा बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा पर मध्य प्रदेश के युवक खेल व कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है और कहा कि चुनाव में होने वाली हार से पहले फेस सेविंग के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।
मोहन यादव सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बिहार में इंडी गठबंधन द्वारा निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के सवाल पर कहा कि यह यात्रा हारी हुई मानसिकता का परिचायक है। स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पूरी तरह हार गई है; कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है। संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाकर व्यवस्था के खिलाफ माहौल बनाना शहरी नक्सलवाद की मानसिकता है। इसी मानसिकता पर राहुल गांधी काम कर रहे हैं।
चुनाव आयोग को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर विश्वास सारंग ने कहा कि अगर चुनाव आयोग गड़बड़ करता तो राहुल गांधी लोकसभा में कैसे पहुंच जाते और अगर यह गड़बड़ी होती तो यह नेता प्रतिपक्ष कैसे बन जाते? अगर चुनाव आयोग गड़बड़ करता तो उनकी दीदी प्रियंका लोकसभा में कैसे पहुंच जाती? यह केवल अपनी हार के पहले की फेस सेविंग का मामला है।
आगामी समय में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, और यहां चुनाव आयोग द्वारा विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चलाया जा रहा है। इस पर कांग्रेस सहित विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। इसी सिलसिले में इंडी गठबंधन द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का सोमवार को दूसरा दिन है।
कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का लगातार आरोप लगा रही है। विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं, और रैलियां निकाली गई हैं। कुल मिलाकर राहुल गांधी के अभियान को गति दी जा रही है। कांग्रेस के अभियान पर भाजपा की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2025 1:54 PM IST